युवाओं की पहली पसंद बनकर लांच हुई Bajaj Wind 125 बाइक, 70kmpl माइलेज से करेगी सबको फेल 

Bajaj Wind 125 New Bike: बजाज कंपनी भारतीय मार्केट में अपना डंका बजाने के लिए जल्दी नई डिजाइन के साथ आधुनिक फीचर्स से भरपूर और शानदार माइलेज के साथ अपनी धमाकेदार Bajaj Wind 125 बाइक को लांच किया है। इस बेहतरीन बाइक में कंपनी ने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स और प्रीमियम स्पेसिफिकेशन के साथ साथ डैशिंग लुक और शानदार माइलेज भी दिया है जो कि ग्राहकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बन जाता है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Bajaj Wind 125 के सभी फीचर्स की जानकारी प्रदान करेंगे। 

Bajaj Wind 125 में मिलेंगे शानदार फीचर्स 

बजाज कंपनी द्वारा अपनी इस बाइक को काफी कम बजट रेंज के भीतर शानदार फीचर्स के साथ लांच किया है। Bajaj Wind 125 के स्पेसिफिकेशन को देखा जाए तो कंपनी ने इस तगड़ी बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर और आडोमीटर, पैसेंजर फुटरेस्ट, LED टर्न सिग्नल लैंप,  बैट्री इंडिकेटर, डिजिटल टेकोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, स्प्लिट सीट, डिजिटल ओडोमीटर, एलईडी टेल लाइट, कॉम्बी ब्रेकिंग‌, 9.5 लीटर फ्यूल कैपेसिटी जैसे कई तगड़े फीचर्स दिए हैं जो कि इस बाइक को अन्य गाड़ियों के मुकाबले बेहतर बनाते हैं। 

1000256478

Bajaj Wind 125 का पावरफुल इंजन 

इंजन की बात करें तो इस धांसू बाइक में कंपनी ने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर दमदार इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि इस बाइक को पावरफुल बनाता है। Bajaj Wind 125 में ग्राहकों को 125का का एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक इंजन देखने को मिल जाता है जो कि इस बाइक में 10.8ps की अधिकतम पावर और 10.8nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। Bajaj Wind 125 बाइक के इंजन को कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा है, जो कि ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाएगा। आजकल के समय को देखते हुए यह बाइक काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं।‌

Bajaj Wind 125 बाइक की कीमत 

बजाज कंपनी भारतीय मार्केट में अपनी क्वालिटी के लिए मशहूर है। इसके चलते ही कंपनी ने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ अपनी Bajaj Wind 125 को लांच किया है। इस धमाकेदार बाइक को कंपनी ने भारतीय मार्केट में सिर्फ 94,000 रूपए की कीमत में लांच किया है। इसके साथ ही टॉप मॉडल वेरिएंट की कीमत पर नजर डालें तो यह आपको 1 लाख रुपए तक देखने को मिल सकतीं हैं। अगर आप एक साथ इतना पैसा नहीं दे पा रहे हैं तो आप फाइनेंस प्लान के अनुसार मात्र 11,000 का डाउनपेमेंट देकर इस बाइक को अपना बना सकते हैं। इससे संबंधित अधिक जानकारी आप अपने नजदीकी शोरूम पर प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी जाने: मात्र ₹6,999 की कीमत में लांच हुआ Realme का धांसू स्मार्टफोन, कैमरा क्वालिटी से करेगा DSLR को फेल 

यह भी जाने: 40kmpl के शानदार माइलेज के साथ लांच हुई नई Maruti Grand Vitara, कम कीमत में Tata भी फेल

Mahesh Kumar is a content writer at ssscollege.in website who has been writing content in the Automobile and Technology category for the past 4 years.

Leave a Comment